नगर निगम चुनाव
खंदौली में दो दिन से लापता युवक का तालाब में मिला का शव

आगरा। खंदौली के शंकरा तालाब में शनिवार को एक युवक का शव मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान दीपू (22) पुत्र वीरू खंदौली के रूप में हुई। 14 अगस्त को दीपू घर से निकला, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। परिजन ने स्थानीय थाने में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।