टोपी वालों पर मेहरबान आगरा पुलिस, बिना हेलमेट, बिना कागज, बिना नंबर के सड़क पर दौड़ रहे वाहन

आगरा की सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पहने और बिना नंबर प्लेटों के खूब दौड़ रहे हैं। इसके अलावा जिले में शराब पीकर और ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों की भी कमी नहीं है। यह खुलासा तब हुआ जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुई। वाइरल वीडियो में बताया गया है की टोपी वालो पर आगरा पुलिस मेहरबान है। चाहें उन पर हेलमेट, नंबर प्लेट, प्रदूषण, बीमा, गाडी के कागज हो या ना हो आगरा पुलिस उन पर मेहरबान है।
समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिकरवार ने बताया की बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के सड़क पर वाहन चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन है और यह खतरनाक भी है। इसके अलावा, यह दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है। मान लीजिये अगर इन्ही बाइक सवारों ने किसी का मोबाइल,गले की चैन,या आपका नोटों से भरा बैग या कोई भी क्राइम ये लोग करते है तो पुलिस कैसे पकड़ेगी वाहन पर नंबर होंगे तो पुलिस को दो मिनट भी नहीं लगेंगे उनको पकड़ने में। पुलिस को ऐसे सिस्टम में सुधार लाना बहुत ज़रूरी है।