खंदौली में ड्रोन से दहशत में ग्रामीण, मलूपुर में देखे गए ड्रोन

आगरा। खंदौली क्षेत्र में ड्रोन नजर आने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों की मानें तो रात में गांव के ऊपर से ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए। क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में ड्रोन कैमरे उड़ते देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। बुधवार देर रात को थाना खंदौली क्षेत्र के गांव मलूपुर में ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन उड़ते देखा। अचानक गांव के ऊपर मंडराते ड्रोन को देखकर लोग सहम गए। इसी तरह गांव मदनपुर,सराय,रामनगर में भी एक साथ दो-दो ड्रोन उड़ते देखे। ग्रामीणों ने ड्रोन की तस्वीरें भी खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कीं। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। मलूपुर निवासी सुभाष उपाध्याय ने बताया की रात करीब 1 बजे उन्होंने ड्रोन के साथ तीन गाड़ियां देखीं थी उन गाड़ियों के बारे में वो ग्रामीणों जानकारी देने गए लौट कर देखा तो वहाँ पर गाड़ियां नहीं थी। ड्रोन से ग्रामीणों में भय का माहौल है।