आगरा
एत्मादपुर में नौ किलो गांजा के साथ एक दबोचा

आगरा। एत्मादपुर चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलवार को बुढ़िया के ताल के पास से एक युवक को नौ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास पासवान पुत्र प्रेमलाल निवासी कनायन थाना मदनपुर अररिया बिहार बताया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार से हरियाणा जाकर यह गांजा बेचता था। इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया आरोपी विकास के पास से नौ किलो 350 ग्राम गांजा और 1920 रुपये बरामद हुए हैं। कार्रवाई की जा रही है।