आगरा
खंदौली में चोरों का आतंक, छत से नकब लगाकर लाखों का माल चोरी

आगरा। खंदौली कस्बा में बुधवार रात्रि चोरों ने पड़ाव चौराहा के पास आगरा-अलीगढ़ हाईवे स्थित डीजे साउंड की दुकान को निशाना बनाया। बताया गया है कि एचडीएफसी बैंक के पास भूपेंद्र सिंह निवासी गांव नगरिया (सादाबाद) की डीजे साउंड की दुकान है। चोर दुकान में छत से नकब लगाकर करीब एक लाख का माल चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब दुकान स्वामी ने शटर उठाया तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाना खंदौली में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।