आगरा
बरहन में ट्रेन से कट कर युवक की मौत

आगरा। बरहन रेलवे जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। बरहन क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी कलोदी (22) पुत्र भूरी सिंह गुरुवार शाम दिल्ली से टीएडी पैसेंजर से बरहन लौटा था। बरहन रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन से कट गया। स्टेशन अधीक्षक रामपाल बघेल ने बताया कि प्वाइंट मैन सुंदर लाल ने यह सूचना दी। सूचना पर टूंडला से जीआरपी ने आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।