आगरा

किरावली में चोरी के तीन मामलों का खुलासा, दो गिरफ्तार

आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में हुई तीन चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने विद्यापुर अंडरपास से दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के 19 हजार रुपए, एक मोबाइल और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद हुए हैं।
पहला मामला 11 मई 2025 का है।
अछनेरा निवासी कृष्ण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बी-पैक्स कौरई से बैटरी, इनवर्टर, एलईडी टीवी, | कैमरे और डीवीआर चोरी हो गए हैं।
दूसरा मामला 2 जुलाई का है। वनरक्षक अनिल कुमार राय ने शिकायत की थी कि भरंगपुर अंडरपास से तीन लोहे के गेट चोरी हो गए हैं। तीसरा मामला 20 जुलाई का है। गोपऊ किरावली के प्रेम सिंह के घर से रुपये चोरी हो गए थे। पुलिस ने सोमवार को विद्यापुर अंडरपास से दो आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मई में जाजऊ मोड पर बीज गोदाम से दो बैटरी, एक इनवर्टर, एक एलईडी टीवी और इंटरनेट का उपकरण चुराए थे। डीवीआर और ओडीआर को
तोड़कर नाले में फेंक दिया। बाकी सामान बेच दिया। जुलाई में आरोपियों ने विद्यापुर गांव के पास से तीन लोहे के गेट गैस कटर से काटकर चुराए। इन्हें सलमान कबाड़ी को 20 हजार रुपये में बेच दिया। इसके बाद गोपऊ में एक घर से डेढ़ लाख रुपये की चोरी की। पुलिस ने आरोपियों से एक सब्बल, एक हथौड़ा, एक लोहे का गडसा और एक इनवर्टर भी बरामद किया है। चोरों को पकड़ने वाली टी में थानाध्यक्ष नीरज कुमार थाना किरावली, सचिन कुमार प्रभारी एसओजी, अनुज कुमार प्रभारी
इन चोरों को पकड़ा
गिरफ्तार चोर अमित कुमार उर्फ घटोली पुत्र हरिओम निवासी पुरानी गल्ला मण्डी किरावली व अंकित उर्फ श्याम पुत्र हरिओम हैं। सलमान कबाडी पुत्र सलीम निवासी आजाद मौहल्ला कस्बा किरावली फरार है।
सर्विलांस, सतीश कुमार सोलंकी, हिमांशु गुर्जर, विशान्त राठी, विशाल चौधरी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button