आगरा
बमरौली कटारा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

आगरा। फतेहाबाद बमरौली कटारा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में तलाश वांछित एवं वारंटियों के लिए चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान अभियुक्त मुकेश पुत्र मनीराम निवासी झारपुरा तथा गब्बर सिंह पुत्र रामकिशन निवासी जनोरा बमरौली कटारा को गिरफ्तार किया गया है।