आगरा
खंदौली में छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया युवक

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में रविवार की सुबह महाविद्यालय की छात्रा अचानक लापता हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने थाना खंदौली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस के गांव का एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। परिजनों ने बताया कि छात्रा सुबह करीब छह बजे से घर से गायब है। परिजनों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर छात्रा को सकुशल बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।