आबकारी टीम पर हमला सिपाही के आई चोट वर्दी फाड़ी, दुकानदार सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ तहरीर

आगरा आबकारी टीम रात्रि में शराब टेका के पास चेकिंग करने पहुंची तो पकोड़े की दुकान पर शराब पी रहे लोगों को टोकना आबकारी विभाग के सिपाही को भारी पड़ गया शराब पीने से मना करने पर दुकानदार एवं उनके साथियों ने आबकारी सिपाहियों पर हमला बोल दिया धक्का मुक्की कर मारपीट की जिसमें सिपाही के आंख में चोट आई और वर्दी भी फाड़ दी गई सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई जब तक आरोपी फरार हो चुके घायल सिपाही की तहरीर पर दुकानदार सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस अधिकारियों का कहना है क्या आरोपियों की तलाश की जा रही है
मामला थाना एत्मादपुर के हाईवे का है हाईवे के पास शराब के ठेके की जांच करने के लिए आबकारी निरीक्षक सुमन सिसोदिया टीम के साथ ठेका पर पहुंची थी ठेका के स्टॉक की जांच कर रही थी तो पास में ही पकौड़ी की दुकान पर लोग शराब पी रहे थे खुले में शराब पीने देखकर आबकारी विभाग के सिपाही रामकरण ने मना किया तो दुकानदार एवं शराबियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया सिपाही के आंख में चोट आई है दूसरे सिपाही की वर्दी फट गई सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई लेकिन हमलावर फरार हो गए घायल सिपाही ने थाने पर दुकानदार सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ तहरीर दी है एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह का कहना है कि सिपाही अमित की तैयारी पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा