आवलखेड़ा में दीवार काटकर लाखों की नगदी जेवरात चोरी

आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के आवलखेड़ा में चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर घर की दीवाल काटकर लाखों की नगदी जेवरात चोरी कर ले गए इससे पहले भी एक घर में₹500000 की चोरी हुई थी उसका भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है लगातार हो रही घटना से जनता आक्रोशित हो रही है
थाना बरहन क्षेत्र के आवलखेड़ा में 1 महीने के अंदर कई घटना हो चुकी हैं जिससे जनता आक्रोशित है चौकी से मात्र 2 00 मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया घर की दीवाल काटकर चोर 70000 रुपए नगद सोने चांदी के जब रात ले गए परिवार के लोगों को जब जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी एक से 12 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन 8 घंटे के बाद भी इलाका पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं बाइक चोरी से लेकर तमाम घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही है लेकिन पुलिस की घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है इसी महीने एक घर में 5 लाख से ज्यादा की चोरी हुई थी परिजनों ने चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने किसी को जेल नहीं भेजा और नहीं इसका खुलासा किया आखिरकार पुलिस कर क्या रही है ग्रामीणों को कहना है कि जिस दिन पुलिस ग्रस्त नहीं करती उसी दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर क्षेत्र में सक्रिय और लगातार पुलिस पर नजर बनाए रखे हैं इसी कारण घटना को अंजाम देते हैं किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दिया गया तो कौन जिम्मेदार होगा।