आबकारी टीम पर हुए हमले में सभासद का भी नाम आया सामने, नोटिस चस्पा कर जवाब देने को पुलिस ने कहा

आगरा थाना एत्मादपुर हाईवे के पास आबकारी टीम पर हुए हमले में आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्यलोक पर आ रहे हैं इस मामले में सभासद का भी नाम सामने आया है पुलिस ने नोटिस चश्मा करते हुए थाने पर हाजिर होकर जवाब देने को कहा है अगर हाजिर नहीं होते और कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो सभासद के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभासद सोमेंद्र सिंह पुत्र रामगोपाल को नोटिस दिया गया है और कार्रवाई करने की बातचीत की गई है सभासद की तरफ से अभी कोई क्रिया प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है सीसीटीवी फुटेज में सभासद को इशारा करते हुए बताया जा रहा है सभासद को हमले में सहयोग करने का आरोपी बताया गया है पुलिस कार्रवाई में जुटी है अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी एसीपी एत्मादपुर का कहना है की टीम लगाई गई है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी