खंदौली में जाट समाज की हुई पंचायत, गांव में बनी रहे शांति, बवाल करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

आगरा तहसील एत्मादपुर के थाना खंदौली के गांव गिजौली में दो जातियों के बीच हुए बवाल के बाद मामला गरमाता जा रहा है जाट समाज की पंचायत में ऐलान किया गया है कि शांति व्यवस्था बनाई जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो समाज के साथ सभी एकजुट होकर खड़े हैं पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई की जा रही है दूसरे तरफ का भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए
थाना खंदौली में जाट समाज की पंचायत की गई पंचायत में सैकड़ो लोग मौजूद थे सभी का कहना है कि गिजोली गांव में झगड़ा हुआ है एक व्यक्ति झगड़े को बढ़ाना चाहता है उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही पहले तो गांव में शांति व्यवस्था बनाई जाए एक तरफ हो रही कार्रवाई को रोकते हुए दूसरे तरफ से भी प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो जाट समाज एकजुट होगा जाट समाज के लोगों का कहना है कि भीम आर्मी के लोग आकर बवाल कराना चाहते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए दोनों जातियों को गांव में रहना है आगे किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो जिसने गलत किया है उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए लेकिन एक ही जाति का उत्पीड़न सही नहीं है 24 घंटे का समय दिया जा रहा है अगर पुलिस दूसरे पक्ष का भी मुकदमा दर्ज नहीं करेगी तो जाट समाज एकजुट होकर आंदोलन करेगा अगर कुछ अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी हालांकि पुलिस अधिकारियों ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पीएसी तैनात कर दी है जाट समाज के लोगों का कहना है कि दूसरी जाति के लोग रात्रि में तलवार लेकर घूम रहे हैं उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खंडोली थाना अध्यक्ष निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं पुलिस की तरफ से भी बलवा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा जेल भेजा जाएगा शांति व्यवस्था बनाए रखें कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।