आगरा
जाट समाज ने फूंका पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला

आगरा। खंदौली क्षेत्र के गांव गिजौली मामले में जाट समाज ने पड़ाव चौराहे पर फूंका पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला लगाए जाट समाज एकता जिंदाबाद; रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद के नारे
पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम सिंह जूरैल ने बताया कि गिजोली गाँव में दो पक्षों में झगड़े को 3 दिन से राजीनामा की कोशिश की जा रही है गाँव में शांति व प्रेम बना रहे। इसके लिए हम लोग 3 दिन से मेहनत कर रहे हैं। कुछ लोग एक पक्षी बात करके माहौल को खराब करना चाह रहे हैं ये उन्हें शोभा नहीं देता यह नंद नीय है। पहले गलत बोलकर क्षत्रिय समाज को अलग किया।अब जाट समाज से भी पंगा लेना चाह रहे है जाटव समाज के सभी नेता हमारे संपर्क में थे राजीनामा कल हो ज़ोना था।इसको हवा दी गई कि राजनामा नहीं हो ये बहुत ही गलत हो रहा है