श्री बाबूलाल महाविद्यालय में विशाल कवि सम्मेलन आयोजित

गोवर्धन। कस्बा के बरसाना रोड स्थित श्री बाबूलाल महाविद्यालय के अंतर्गत हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जिसमें हिंदी और ब्रज भाषा के प्रख्यात कवि अपनी कविता प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित होंगे।ब्रज साहित्य परिषद न्यास के महामंत्री हरी बाबू ओम ने बताया कि श्री बाबू लाल महाविद्यालय पिछले वर्षों की भांति हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष में होने वाला यह सम्मेलन शनिवार 13 सितंबर को आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवि देवी प्रसाद गौड,कवि डॉ रमाशंकर पांडे, कवि सुनील पाराशर, कवि अभिषेक कौशिक, कवि डॉ धर्मराज, कवि प्रसून पांडे मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।कार्यक्रम का संयोजन श्री बाबू लाल महाविद्यालय के बीएड विभागाध्यक्ष डॉ धीरज कौशिक द्वारा किया गया है। कार्यक्रम को नई दशा एवं दिशा प्रदान करने के लिए श्री बाबू लाल शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट द्वारा पूरी तैयारी कराई गई है। वहीं प्राचार्य डॉक्टर लीविस क़ुलश्रेष्ठ स्वयं इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से समर्पित हैं।