खंदौली में आत्महत्या कांड में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा 2 महीने पहले पत्नी की मौत हो जाने के बाद पति के द्वारा आत्महत्या कर ली गई दीपक आत्महत्या कांड में सुसाइड नोट के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है बीते दिन नगला नेहरा में 22 वर्षीय दीपक ने आत्महत्या कर ली थी तकिया के नीचे सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है
थाना खंदौली के नगला नेहरा निवासी दीपक ने बीते दिन बुधवार को आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी तभी मृतक के तकिया के नीचे से सुसाइड नोट बरामद हुआ मृतक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कहा गया है कि फैसला के नाम पर₹500000 मांगे जा रहे थे ₹200000 देने के बाद भी दबाव डाला जा रहा था कि मकान और पैसा देनेहोंगे घर पर आकर धमकी देना गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कह गए ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है इस मुकदमा में एक किसी संगठन का व्यक्ति भी है जिसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
दीपक आत्महत्या कांड में
अजीत, अजय, पवन, मनोज कुमार ,महावीर सिंह, विपिन राठौर निवासी नगला नेहरा
थाना खंडोली आगरा
राम खिलाड़ी निवासी भाटिया पेट्रोल पंप के सामने नरायच आगरा
सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है