जिलाधिकारी ने यूरिया, डीएपी आदि उर्वरकों की वितरण व्यवस्था की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश

आगरा। आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने जनपद में यूरिया,डीएपी आदि उर्वरकों की वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को यूरिया,डीएपी तथा अन्य उर्वरकों की सोसाइटियों पर आपूर्ति व वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सर्व प्रथम संबंधित से जनपद में उर्वरकों की स्टॉक उपलब्धता रिपोर्ट तलब की, जिसमें बताया गया कि यूरिया 14900 मीट्रिक टन, डीएपी 8048 मीट्रिक टन, एनपीके 13292 मीट्रिक टन भंडारित है, जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है, उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।सोसाइटियों द्वारा उर्वरकों हेतु मांग पत्र पर तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बैठक में खाद मिलने में किसानों को हो रही परेशानी व शिकायतों के दृष्टिगत कार्य में शिथिलता पर एडी कोपरेटिव तथा सभी एडीसीओ को कड़ी फटकार लगाई एवं जवाब तलब किया तथा गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने सभी सहकारी समितियों पर पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करने, समय से संबंधित द्वारा सोसाइटी खोलने व वितरण सुनिश्चित करने,सोसाइटियों पर उर्वरकों की समाप्ति से पूर्व ही मांग पत्र प्रेषित करने, मांग पत्र न भेजने बाली सहकारी समितियों को चिह्नित कर कड़ी कार्यवाही करने,समय से सोसाइटियों द्वारा आरटीजीएस करने, प्रत्येक सोसाइटी के बड़े क्रेताओं की जांच व फील्ड में रहकर सोसाइटी पर शांतिपूर्वक व्यवस्थित ढंग से किसानों को खाद वितरण सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी महोदय ने सोसाइटियों पर डीएपी, यूरिया उर्वरकों की सुचारू आपूर्ति तथा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित किए जाने तथा ओवररेटिंग रोकने, सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु गोदाम से सोसाइटीयों तक खाद,आपूर्ति करने वाले ट्रक या अन्य वाहनों पर मॉनिटरिंग हेतु अधिकारी की ड्यूटी लगाने, वाहन का नंबर, ड्राइवर का नंबर संबंधित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने एसीएम, तथा अन्य मजिस्ट्रेटों की निगरानी में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु ड्यूटी लगाने, किसानों को खाद वितरण के दौरान आधार कार्ड, खतौनी,पीओएस मशीन का उपयोग करने, स्टॉक व विक्रय रजिस्टर की जांच कर पारदर्शी वितरण प्रणाली सुनिश्चित करने , औचक निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री यमुनाधर चौहान, एडीएम नमामि गंगे व प्रभारी अधिकारी उर्वरक वितरण श्री जुबेर बेग, उप निदेशक कृषि श्री मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विमल कुमार, जिला प्रबंधक पीसीएफ तथा सभी एडीसीओ मौजूद रहे।