आगरा

महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी-सालिगराम का विवाह संस्कार, जनकपुरी में उमड़ा हर्ष अपार, कन्यादान लेने की लगी होड़

आगरा। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में गुरुवार को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर में तुलसा जी और सालिगराम भगवान के प्रतीकात्मक विवाह संस्कार द्वारा प्रभु राम और जगत जननी माँ जानकी का विवाह संपन्न हुआ।
श्री राम जय राम जय जय राम के जयकारों और मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ ध्वज: के मंगल स्वर के मध्य पाँच सहयोगी ब्राह्मणों के साथ पंडित वेद प्रकाश प्रचेता ने वैदिक मंत्रोच्चारों से सात फेरों सहित विवाह की सभी रस्में पूर्ण करवाईं। मिथिला नगरी के सैकड़ों बड़भागी लोग इस पुण्यदायी विवाह के साक्षी बने। सिया रामचंद्र के संग पड़न लागी भाँवरिया के मंगल स्वरों ने सबको भाव विभोर कर दिया।
आभूषण, फल, मेवा सुहाग का सामान, मिठाई, वस्त्र, दक्षिणा के लिफाफे आदि सामग्री के साथ सभी में फेरी डालने और कन्यादान लेने की होड़ लगी रही। राजा जनक राजेश अग्रवाल और महारानी सुनयना अंजू अग्रवाल ने गले का हीरे का सेट, चाँदी की पायलों और पांँच साड़ियों से कन्यादान लिया, तुलसा जी के पैर पूजे और इस पुण्यदायी अवसर के लिए अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस दौरान महारानी सुनैना, श्रीमती अंजू अग्रवाल और संगीता अग्रवाल ने ‘आज तुलसा को प्यारी दुल्हन बनाओ सखियो!’, ‘ सज के चली तुलसा प्यारी’, हरे बाँस मंडप छाये, सीता जी को ब्याहने सालिगराम आए.. ‘ और ‘ तुलसा तेरी मेहंदी में नाम सालिगराम का देखा है..’ जैसे मंगल गीतों से विवाह उत्सव में चार चांद लगा दिये। विनीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रीता अग्रवाल, पलक अग्रवाल और मलाईका अग्रवाल ने साथ दिया।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, बसंत गुप्ता डीजीसी, श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल बैंक, नीरज अग्रवाल, केके अग्रवाल, जनकपुरी महिला समिति की मीरा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, चारु गर्ग, सोनिया शर्मा, रामलीला कमेटी की ओर से ताराचंद अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल, विनोद जौहरी, चुन्ना भाई, संजय अग्रवाल, अंजुल बंसल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, निक्की जौहरी, लखन गर्ग, शालू गंज, अनुज अग्रवाल हनी, अरविंद अग्रवाल बॉबी और गोलू तार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button