आगराजनता की आवाज़
खंडोली में राशन माफिया के खिलाफ मुकदमा

आगरा ब्रेकिंग
खंडोली में राशन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कालाबाजारी के लिए जा रहा था सरकारी चावल
चावल माफिया कालीचरण गम के ही व्यक्ति से ट्रैक्टर ट्राली मांग कर ले गया था
रात्रि 10:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली में सरकारी चावल लेकर जा रहा था माफ़िया
उप जिलाधिकारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़ भाग गया माफिया
सेमरा निवासी है काली चरण चावल माफिया
तहसील एत्मादपुर में आधा दर्जन चावल माफियाओं का आतंक
एत्मादपुर में काली खंडोली में भूरा, कालिंद्री बिहार में गब्बर तमाम राशन माफिया
एत्मादपुर का काली अपने साथ रखता है आधा दर्जन बाउंसर
गोदाम पर होती है छापेमार करवाई तो महिलाओं और बाउंसरों को करता है आगे
कई बार तमाम पत्रकारों पर कर चुका है हमला
खंडोली मे दर्ज हुआ मुकदमा