आगरा

स्व0 डा0 वेद भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विज्ञान व्याख्यान माला का आयोजन

आगरा। अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक, जालमा के पूर्व निदेशक एवं लैप्रोसी पेशेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व सचिव स्व0 डा0 वेद भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विज्ञान व्याख्यान माला का आयोजन सेठ पदम चंद जैन प्रबन्धन संस्थान, खंदारी, आगरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 राजेश्वर दयाल, विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग, एस0एन0 मेडिकल काॅलेज, आगरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ क्षय रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व प्राचार्य, एस0एन0 मेडिकल काॅलेज, आगरा डाॅ0 ए0एस0 सचान ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डाॅ0 वेद भारद्वाज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सोसाइटी का परिचय देते हुए गरिमा भारद्वाज ने बताया कि सोसाइटी 1977 से कुष्ठ रोगियों की सेवा में कार्यरत है। सोसाइटी के पूर्व सचिव डाॅ0 वेद भारद्वाज ने कुष्ठ रोगियों की तन-मन-धन से सेवा की।
इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं रेनबो हाॅस्पीटल के संस्थापक एवं स्वामी डाॅ0 नरेन्द्र मल्होत्रा को प्रथम डाॅ0 वेद भारद्वाज सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ0 राजेश्वर दयाल ने कहा कि डाॅ0 वेद भारद्वाज कर्मक्षेत्र में विश्वास करते थे, इसलिए वह बच्चों की लैप्रोसी के बारे में सोचते थे। मैंने उनके साथ मिलकर इस क्षेत्र में काम किया और साथ ही विदेशों में भी पत्र प्रकाशित किए।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डाॅ0 ए0एस0 सचान ने कहा कि आज का दिन डाॅ0 वेद भारद्वाज के कार्यकलापों को समर्पित है। मेरा उनसे 40 वर्षों का सम्बन्ध रहा है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
डाॅ0 डी0वी0 शर्मा ने कहा कि मैं डाॅ0 वेद भारद्वाज का व्यक्तिगत रूप से ऋणी हूँ। डाॅ0 वेद भारद्वाज ने अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कुष्ठ रोगियों की सेवा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पीछे छोड़ दिया।
डाॅ0 राजकमल ने संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों को जालमा से सम्बन्धित बताया।
डाॅ0 नरेन्द्र मल्होत्रा ने कहा कि मैं डाॅ0 वेद भारद्वाज सम्मान 2025 पाकर अतिउत्साहित हूँ। मैं सोसाइटी से सदैव से जुड़ा रहा हूँ। भविष्य में भी डाॅ0 वेद भारद्वाज का सपना पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूँगा।
श्री शशिकांत शर्मा ने डाॅ0 वेद भारद्वाज को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा कुष्ठ रोगियों की सेवा की प्रशंसा की एवं उन्हें जिंदादिल व्यक्तित्व बताया।
कार्यक्रम में अनिल शर्मा, डाॅ0 नीतू चैधरी, जी0एस0 मनराल, अजय कुमार कर्दम, मनीष सुराना, डाॅ0 राजेन्द्र मिलन, डाॅ0 भानु प्रताप सिंह, महेश शर्मा, डाॅ0 रोहित आनन्द, महेश धाकड़, शरद गुप्त, संजय गुप्त, विजया तिवारी, शैलजा अग्रवाल, किरन शर्मा, मंजरी टंडन, अंजू दलयानी, मनिन्दर कौर, उपलब्धि भारद्वाज, रमेश पंडित, असलम सलीमी, श्री कृष्ण, हरीश चिमटी, रमाकान्त सारस्वत, दीपक प्रहलाद आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मधु भारद्वाज ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button