आगरा
महिला का मोवाइल लूटने के तीन आरोपित गिरफ्तार

आगराः महिला के साथ हुई मोबाइल छीनने की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छीना गया मोबाइल फोन व तमंचा बरामद किया है। न्यायालय से तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना रोहित कुमार ने बताया कि 16 सितंबर की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही महिला का मोबाइल फज्ञेन बाइक सवार तीन युवकों ने अमर सिंह धर्मशाला के पास छीन लिया था। 17 सितंबर की रात शाहदरा की ओर जाने वाली सर्विस रोड से केके नगर एत्माद्दौला निवासी शिवम, आशू व करन को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से छीना गया मोबाइल फोन व तमंचा व वारवत में प्रयुक्त बाइक बरामद की। आरोपित को न्यायालय से जेल भेज दिया गया।