
आगरा की हरि पर्वत पुलिस ने शातिर चोर गैंग का किया खुलासा
ऑटो में सवारी बैठाकर शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
घटना में प्रयुक्त ऑटो की छत बदलकर पुलिस को करते थे गुमराह
नंबर छुपाने को नंबर पर लगा देते थे पानी की खाली बॉटल
हरि पर्वत पुलिस ने शातिर गैंग का आखिरकार किया खुलासा
पुलिस ने 4 शातिर चोरों की टोली को किया गिरफ्तार
गैंग का मुख्य सरगना है कमल हैं,जबकि शाहरुख,राजू और मजीद है गैंग के सदस्य
पकड़े गए अपराधियों में कमल जैन,शाहरुख और मजीद पर है पहले से कई मुकदमे दर्ज,जबकि राजू पहली बार पकड़ा गया
चोरों के पास से एक तमंचा,11 मोबाइल,कुछ नगदी और घटना में प्रयुक्त ऑटो भी पुलिस ने किया बरामद
आगरा के थाना हरि पर्वत क्षेत्र का है पूरा मामला