यूपी
		
	
	
23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आ रहे आजम खान! जेल के बाहर समर्थकों का हुजूम, सीतापुर में धारा 144 लागू

लखनऊ। आजम खान आखिर 23 महीने के बाद सीतापुर जेल से बाहर आ रहे है. सीतापुर जेल प्रशासन ने आजम खान की रिहाई की तैयारी पहले पूरी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक 23 महीने से जेल में बंद आजम खान को 23 सितंबर को सुबह 7 बजे जेल से रिहा किया जाना था पर किन्ही कारणों से देरी हो रही है. सीतापुर नरेंद्र वर्मा पूर्व मंत्री सपा बोले कागज पूरे हो गए हैं. 11:00 बजे तक आजम खान बाहर आ सकते हैं. आजम खान सीतापुर से सीधे रामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा किया जाएगा. आजम खान के स्वागत के लिए समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ है.
				
					


