खंदौली में 9 घंटे बत्ती गुल मची हाहाकार, इनवर्टर हुए बीक, बिजली कटने की विभाग से नहीं मिलती कोई सूचना

आगरा। खंदौली में गुरुवार को 9 घंटे बिजली गुल रही शाम 7 बजे से बिजली की आंख मिचौली शुरू हुई 9 बजे तक भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली नहीं रहने से पानी की भारी किल्लत हो गई है। लोग पीने और नहाने के लिए पानी को तरस गए। इन्वर्टर भी जवाब दे गए।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की विदुत विभाग की आये दिन लापरवाही देखने को मिलती रहती है ये किसी का भी नुकसान नहीं देखते अगर फीडर पर कोई कार्य चल रहा है तो उसकी सूचना ना तो अखबारों में देखने को मिलती है ना ही सोशल मीडिया पर जिससे लोग अपनी व्यवस्ता कर सकें EV वाहन शो पीस बने हुए है अगर विभाग द्वारा लोगों को समय-समय पर सूचना दे दी जाए तो वो अपने घर का पानी भी भर सकते है कुल मिलाकर अपनी वो अपनी पूरी तैयारी कर सकते है।
				
					


