
हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के गुतहरा गांव में टेसू को लेकर विवाद, मारपीट में दो घायल
हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के ग्राम गुतहरा में टेसू को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति का एक युवक टिर्री पर लगभग 200 टेसू लेकर बेचने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने टेसू लूट लिए। विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और युवक के साथ मारपीट कर दी गई।
मामला उसके पिता तक पहुंचा तो बात और बढ़ गई। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर चलने लगे और गोली चलने की सूचना भी सामने आई है। इस घटना में दो युवकों के घायल होने की सूचना है ।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर सीओ सादाबाद अमित पाठक पुलिस बल और फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था बहाल की है। वहीं, कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
				
					

