आगरा
		
	
	
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत

आगरा। फतेहाबाद के डौकी थाना क्षेत्र के कोलारी गांव में मंगलवार को खेत में बाजरा काट रहे एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, कोलारी निवासी लोकेश बघेल (पुत्र भूरी सिंह) दोपहर खेत में बाजरे की फसल काट रहा था। इसी दौरान मौसम अचानक खराब हो गया और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। लोकेश बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही डौकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक लोकेश की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी।
				
					


