ताजगंज श्मशान घाट में चिता जलाने का काम करने वाले शमशुद्दीन की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

आगरा के ताजगंज श्मशान घाट में चिता जलाने का काम करने वाले शमशुद्दीन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने उसके साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि हत्या नौ पौवे शराब के विवाद में की गई थी। आरोपी ने सोते वक्त शमशुद्दीन के चेहरे पर फावड़े से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
रविवार की सुबह शमशुद्दीन लहूलुहान हालत में ताजगंज श्मशान घाट में पड़ा मिला था। वह पिछले तीन साल से श्मशान घाट में मुर्दों की चिता लगाने का काम करता था। उसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, एक आंख नोची हुई थी और चेहरे के ऊपरी हिस्से में गहरी चोटें थीं।
डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि उसका जबड़ा भी टूट चुका था। परिवार वालों ने तुरंत उसे एस.एन. अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया। लेकिन इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
मृतक के भाई बदरुद्दीन ने पुलिस को दी शिकायत में छत्ता निवासी हिमांशु पर हत्या का आरोप लगाया था। उसने बताया कि हिमांशु और शमशुद्दीन दोनों साथ में काम करते थे और कई बार पैसों और शराब को लेकर झगड़े हो चुके थे। शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी ने कबूला अपराध
ताजगंज पुलिस ने जांच के बाद हिमांशु को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि शमशुद्दीन को वह नौ पौवे शराब देने को कह रहा था, लेकिन वह बार-बार टालमटोल कर रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
हिमांशु ने बताया कि शनिवार की रात जब शमशुद्दीन कंबल ओढ़कर सो रहा था, तभी उसने मौके का फायदा उठाते हुए फावड़े से चेहरे पर कई वार कर दिए। वारदात के बाद वह वहां से भाग निकला था।
चिता लगाने को लेकर पहले भी थी रंजिश
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों के बीच श्मशान घाट में चिता लगाने को लेकर पुरानी रंजिश थी। मृतक के परिजन बताते हैं कि इस काम के बदले में मृतक के परिवारजन रुपए देते हैं, और इसी कमाई को लेकर अक्सर विवाद हो जाता था। शमशुद्दीन और हिमांशु के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था।
भागने में मदद करने वालों पर भी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद हिमांशु को भगाने में कुछ स्थानीय लोगों ने मदद की थी। पुलिस ने उन लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अभी पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात में कोई और शामिल था या नहीं।
पुलिस ने कहा- किसी को नहीं बख्शा जाएगा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हिमांशु को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि शराब जैसी छोटी बात पर भी लोग हत्या करने से नहीं चूक रहे हैं।
ताजगंज थाना प्रभारी ने कहा- यह बेहद संवेदनशील मामला है। आरोपी के साथ-साथ उसकी मदद करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
				
					


