आगराजनता की आवाज़

एत्मादपुर का भ्रष्ट लेखपाल, ट्रांसफर होने के बावजूद भी कर रहा क्षेत्र से वसूली

ट्रांसफर के बाद भी लेखपाल तहसील क्षेत्र में कर रहे अवैध वसूली

जिलाधिकारी की ईमानदारी को लगा रहे ठेगा

अपने साथ रखते हैं प्राइवेट व्यक्ति

उन्हीं के हाथों से होता है लेनदेन

₹25000 से कम कोई फीस नहीं

रिश्तेदार बना रखे हैं अपने पेशकार

आगरा आप लोगों ने अधिकारियों के साथ उनके पेश कर तो देखे होंगे मंत्रियों सांसद विधायक के साथ उनके प्रतिनिधि देखे होंगे लेकिन अब लेखपाल भी अपने प्रतिनिधि साथ में लेकर चलते हैं सब कुछ लेनदेन उन्हीं के हाथों से होता है जनता भी उनको ही अधिकारी मानती है लेखपाल भी कहते हैं कि यह हमारे व्यक्ति हैं यही काम कराएंगे जी हां प्राइवेट आदमी ही सब कुछ लेखा-जोखा रखते हैं सरकारी कागज का लेनदेन नापतोल उन्हीं के हाथों से होती है लेखपाल तो केवल दिखावा है पैसे का लेनदेन होगा कितने लेने हैं किस से बात करनी है सब कुछ उन्हीं के हवाले हैं पैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी क्या क्योंकि प्राइवेट है कोई बात आती है तो मामला टल जाता है कहा जाता है कि हमें पता नहीं कौन व्यक्ति है लेकिन लेखपाल अपनी गाड़ियों के साथ उन व्यक्तियों को लेकर चलते हैं जो उनके प्रतिनिधि बने हुए हैं जबकि सरकारी कागज के देखभाल सरकारी कर्मचारी ही कर सकता है प्राइवेट आदमी नहीं लेकिन तहसील एत्मादपुर में लेखपाल अपने प्रतिनिधि लेकर चलते हैं कई महीने पहले उनके ट्रांसफर हो चुके हैं लेकिन उनको तहसील से हटाया नहीं गया मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं जिलाधिकारी आगरा की चारों तरफ ईमानदारी की चर्चा होती है लेकिन लेखपाल उनकी ईमानदारी पर बट्टा लगाने में लगे हुए हैं लेखपाल के प्रतिनिधि कहते हैं कि तहसील से लेकर जिला अधिकारी तक पैसा जाता है उनके प्राइवेट लोग कई अवैध धंधे करने में लगे हुए हैं पूरी जिम्मेदारी तहसील की लेते हैं आखिरकार उनके खिलाफ कब करवाई होगी

ट्रांसफर होने के बाद भी नहीं गए

तहसील एत्मादपुर को बदनाम करने में लेखपालों का बड़ा योगदान है जिन लेखपालों के ट्रांसफर हो चुके हैं उनको अभी यहां से भेजा नहीं गया वही लेखपाल अवैध धंधे करने में लगे हुए हैं किसी की जमीन को काम करते हैं तो किसी की जमीन को ज्यादा लेते हैं मोटी रकम एक खेत को नापने के लिए ₹25000 लिए जाते हैं ऐसे लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती

गांवों में झगड़ो की अहम भूमिका लेखपाल

जमीनी विवाद गांव-गांव चल रहे हैं इसका मुख्य कारण लेखपाल हैं किसने की जमीनों को कम ज्यादा लेखपाल जानबूझकर करते हैं जहां से पैसा मिलता है उसे जमीन को सही बताते हैं दूसरी जमीन को गलत एक दूसरे से पैसा न मिलने पर आपस में लड़ने का काम लेखपाल करते हैं

सरकारी जमीनों पर भी लेखपालों ने करा दिए कब्जे

तहसील एत्मादपुर में चर्चित लेखपाल इस समय मोटी रकम कमा रहा है सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कराने में माहिर है मोटी रकम दो सरकारी जमीन पर कब्जा कर लो तहसील प्रशासन अगर रिपोर्ट मांगता है तो हर बार अलग-अलग रिपोर्ट दी जाती है मोटी रकम लेने के बाद कुछ बटवारा भी होता है

लेखपाल की जिलाधिकारी से शिकायत

ट्रांसफर के बाद तहसील एत्मादपुर में लेखपाल डाटा हुआ है मोटी रकम किसानों से अवैध उगाही के रूप में ली जा रही है जिसकी शिकायत कई किसानों ने जिला अधिकारी से की है जिसकी गोपनीय जांच चल रही है जांच पूरी होने पर लेखपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है

रिश्तेदार बताता है लेखपाल

लेखपाल का रिश्तेदार खुद अपने आप को लेखपाल बताते हुए क्षेत्र में घूमता है और मोटी रकम किसानों से वसूली के रूप में ले रहा है लेखपाल के द्वारा ही उस रिश्तेदार को जिम्मेदारी दी गईहै

योगी सरकार को बदनाम
तहसील एत्मादपुर में लेखपाल जो काली सूची में पड़े हुए हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं अवैध वसूली करने में माहिर हैं उनके द्वारा योगी सरकार को बदनाम किया जा रहा है किसान परेशान है लेकिन एक लेखपाल तो हर किस से मोटी रकम लेकर जाता है छोटा काम हो या बाद उसे ₹10000 से काम नहीं चाहिए

उप जिलाधिकारी भी दें ध्यान

उप जिलाधिकारी एत्मादपुर इस तरफ ध्यान दें कि क्षेत्र में तमाम अवैध काम चल रहे हैं उन काम में लेखपालों की संदिग्ध भूमिका है अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो लेखपाल पूरी तहसील और जिला प्रशासन को भी बदनाम कर देंगे

किसान संगठन जल्द ही देगा लेखपाल के खिलाफ धरना

तहसील एत्मादपुर में ट्रांसफर होने के बावजूद भी लेखपाल क्षेत्र से अवैध वसूली कर रहे हैं इसकी शिकायत जिला अधिकारी से भी की गई है अगर कार्रवाई नहीं की गई तो किसान संगठन के नेता जल्द ही तहसील पर लेखपाल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं लेखपाल द्वारा तमाम किसानों को अपना निशाना बनाया है और आपस में झगड़ा करने के लिए खेतों पर गलत रिपोर्ट लगाई गई हैं बिना पैसे के कोई काम लेखपाल नहीं करता लेनदेन का काम उसका रिश्तेदार करता है लेखपाल के साथ प्रतिनिधि रखने का आदेश किस अधिकारी ने दिया है किसान नेता जल्द ही आंदोलन की तैयारी में है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button