आगराजनता की आवाज़

एसडीएम, नायब तहसीलदार की टीम ने खनन पर मारा छापा जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली बरामद

आगरा बरहन

एसडीएम नायब तहसीलदार की टीम ने खनन पर मारा छापा

एक जेसीबी ट्रैक्टर आया पकड़ में खनन माफिया हुए फरार

आधी रात होते ही चीर रहे थे जमीन का सीना

काफी समय से चल रहा था मिट्टी का अवैध खनन

खनन माफिया गीतम के द्वारा बरहन क्षेत्र में किया जा रहा था खनन

दो जेसीबी एक दर्जन से ज्यादा चल रहे थे ट्रैक्टर

खनन पकड़ने के बाद पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस

2 दिन पहले एत्मादपुर के कुबेरपुर क्षेत्र में भी खनन माफियाओं को खदेड़ा था एसडीएम की टीम ने

शहर से देहात तक खनन माफियाओं का है आतंक

खनन माफिया कई बार पुलिस वालों की कर चुके हैं हत्या लेकिन पुलिस कुछ दिन बाद सब कुछ भूल जाती है

थाना बरहन क्षेत्र के बिरूनी मजरा में चल रहा था मिट्टी का अवैध खनन

भूपेंद्र भारद्वाज मौत

आगरा शहर से लेकर देहात तक खनन माफियाओं का आतंक चल रहा है रात्रि होते ही खनन माफिया जेसीबी डंपर ट्रैक्टर ट्राली लेकर जमीन का सीना चीरने निकल जाते हैं रात भर जमीन खोद कर मोटी रकम कमातेहैं कई बार तो खनन माफिया पुलिस वालों की हत्या कर चुके हैं लेकिन कुछ दिन कार्रवाई चलती है फिर पुलिस सब कुछ भूल जाती है एत्मादपुर क्षेत्र में खनन माफियाओं का आतंक है तहसील के अधिकारियों को लगातार खनन होने की सूचना मिल रही थी लेकिन खनन माफिया उनके जाने से पहले ही भाग खड़े होते थे 14 तारीख की आधी रात्रि और 15 की सुबह होने वाली थी कि बरहन क्षेत्र में खनन होने की सूचना मिली उप जिलाधिकारी एत्मादपुर नायब तहसीलदार ने अपनी टीम को तैयार किया मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे गाड़ियों को देखकर खनन माफिया भागने लगे टीम ने खेतों में खनन माफियाओं को दौड़ाना प्रारंभ कर दिया उप जिलाधिकारी नायब तहसीलदार और उनकी टीम 1 किलोमीटर तक खेतों में दौड़ती रही उसके बाद एक जेसीबी एक ट्रैक्टर की सफलता उनके हाथ लगी अन्य खनन माफिया फरार हो गए एक जेसीबी और एक दर्जन के आसपास ट्रैक्टर लेकर खेतों के रास्ता निकल गए काफी प्रयास किया दो बाहन हाथ लग सके खनन माफिया अपने साथ अवैध हथियार भी रखते हैं किसी पर भी जानलेवा हमला बोल देते हैं लेकिन तहसील की टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए खनन माफियाओं पर छापामार दिया और सफलता हाथ लगी

एक दर्जन से ज्यादा लगे थे फील्ड में लोग

बरहन के बिरूनी में चल रहा था मिट्टी का खनन

काफी समय से इस क्षेत्र में खनन माफिया के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था गीतम यादव नाम का खनन माफिया खनन कर रहा था करोड़ों रुपए की मिट्टी इस खनन माफिया के द्वारा बेची गई है

खनन माफियाओं की रखवाली के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोग
खनन की रखवाली के लिए फील्ड में लगे हुए थे कोई भी गाड़ी रोड से निकलती थी उसकी सूचना तुरंत फोन के माध्यम से दी जा रही थी कुछ लोग गाड़ियों में सवार थे तो कुछ बाइक पर सवार थे सूत्रों का कहना है कि सभी के पास रात्रि में अवैध हथियार रहते हैं किसी पर भी जानलेवा हमला कर देते हैं

पुलिस को सौंपे वाहन

खनन में पकड़े गए जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली एसडीएम नायब तहसीलदार के द्वारा लिखित में पुलिस को सौंप दिए गए हैं आगे की कार्रवाई पुलिस करने में लगी है

खनन माफियाओं के खिलाफ होगा मुकदमा

उप जिलाधिकारी एत्मादपुर का कहना है कि खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा बिना अनुमति के मिट्टी का खनन कैसे हो रहा था किसान के द्वारा अपने खेत से मिट्टी किस आधार पर खनन कराई है उसकी भी जांच कराई जाएगी

पुलिस को नहीं थी कुछ भी भनक

खनन होने की सूचना पुलिस को पहले से हो सकती है लेकिन उप जिलाधिकारी नायक तहसीलदार की टीम पहुंचने की सूचना पुलिस को नहीं मिल सकी खनन पकड़ने के बाद अधिकारियों के द्वारा पुलिस को सूचना कर बुलाया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button