आगरा
		
	
	
तेज रफ़्तार स्कूटी ने मारी टक्कर बच्चा अस्पताल में भर्ती

आगरा। भगवान् टाकीज़ के पास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। रूद्र श्रीवास्तव पुत्र योगेश श्रीवास्तव निवासी कोशलपुर रूद्र अपने घर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी ने राहुल सिंह पुत्र सुरेश सिंह बहरामपुर एत्मादपुर ने अपनी EV बजाज चेतक से बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी, इस टक्कर में रूद्र के गंभीर चोट आई है फिलहाल रूद्र का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
				
					


