छत गिरने से व्यक्ति की मौत

आगरा। खेरागढ़ में कुसियापुर गांव में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। एक घर की छत गिरने से कमरे में सो रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुन्ना लाल (50) पुत्र स्व. राम शरण राजपूत सोमवार रात अपने कमरे में सोए हुए थे। सुबह काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर मुन्ना लाल बिस्तर पर घायल अवस्था में मिले। परिजनों ने लोहे की सब्बल से दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और गंभीर हालत में सीएचसी खेरागढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी मदन सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आगरा भेज दिया।
				
					


