आगरा
		
	
	
ताजमहल के पास वीआईपी रोड पर बाइक फिसली, एक की मौत

आगरा। ताजमहल के पास वीआईपी रोड पर एक बाइक फिसल गई। जिसमें दो युवकों में से एक की मौत हो गई है। युवक ताजमहल के पास नगला पैमा का रहने वाला है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। सोमवार शाम को शहर में बूंदाबांदी हो रही है। ताजमहल के पूर्वी गेट से शिल्पग्राम जाने वाली सड़क पर होटल ताज रिसोर्ट के सामने नगला पैमा निवासी दो युवक बाइक से जा रहे थे। वहीं उनकी अचानक से बाइक फिसली। एक युवक सामने से आ रही गोल्फ कार्ट के नीचे चला गया। इस एक्सीडेंट में जयप्रकाश उर्फ भूरा पुत्र सूबेदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
				
					


