विधायक खेल स्पर्धा 2025
11 खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
छलेसर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस मैं होगा खेलों का आयोजन
विधानसभा एत्मादपुर के ही लोग ले सकेंगे भाग
आगरा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांसद खेल प्रतियोगिता की तरह अब हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा 5 दिसंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक खेल के आयोजन किए जाएंगे इसकी जानकारी के लिए एत्मादपुर तहसील सभागार में विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के द्वारा एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी उनके द्वारा बताया गया कि एत्मादपुर विधानसभा के लोग खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध तक इसके भागीदारी होगे नेता पुलिस अधिकारी पत्रकार कर्मचारी छात्र-छात्राएं आम जनता इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा कर खेल के हिस्सेदार बन सकते हैं डॉक्टर धर्मपाल सिंह के द्वारा खेल की वेबसाइट का शुभारंभ किया गया उप जिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित सिंह के द्वारा बताया गया के खेल प्रतियोगिता के लिए तहसील ब्लाक स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से प्रचार प्रसार भी गांव-गांव कराया जाएगा ब्लॉक तहसील ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं आवेदन दोनों प्रकार से होंगे ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी तरह से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे प्रतियोगिताएं बालक बालिका दोनों वर्ग में आयोजित की जाएगी आयु मानक के अनुसार सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर विजेता खिलाड़ियों को टोपी मेडल प्रमाण पत्र एवं नगद इनाम दिए जाएंगे ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाशाली लोग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जाकर भी खेल सकते हैं और अपनी पहचान बना सकते हैं ऐसे खेलों से लोगों में उत्साह देखने को मिलता है
11 खेलों में होगी प्रतियोगिता
,एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल ,फुटबॉल बैडमिंटन ,कुश्ती, जूडो भारोउत्तोलन, खो खो, क्रिकेट, रस्सा कसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा
तहसील एत्मादपुर में कक्ष संख्या 12 खंड विकास अधिकारी ब्लॉक एत्मादपुर के कक्ष संख्या 3 खंड विकास अधिकारी ब्लॉक खंदौली कक्ष संख्या दो केंटो पर जाकर प्रतिभागी अपना पंजीकरण 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ मार्कशीट की फोटो कॉपी एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 नवंबर 25 से 20 नवंबर 2025 तक युवा साथी पोर्टल पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन करा सकते हैं
				
					


