अंजामआगरा

बंद घरों में चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार

आगरा। थाना सदर क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने सोओडी ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घरों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों की पहचान की थी। गैंग के पांचों सदस्यों से एक ऑटो, दो मोटर साइकिल और करीब 72 हजार की नकदी बरामद की है।
सदर एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि इस गैंग के बिंदू कटरा के नगला जस्सा निवासी अमित उर्फ डकैत, सौरव और उदय नगर कॉलोनी निवासी पंकज तीनों मिलकर
मोटरसाइकिल पर घूम-घूम कर बंद मकानों की रेकी करते हैं। इसके बाद उनमें चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
इसी गैंग ने देवरी रोड श्यामगली निवासी संतोष कुमार के घर से 30 अक्तूबर की बीती रात को निशाना बनाया था। संतोष कुमार के पिता का 19 अक्तूबर को निधन हुआ था उसी दिन से उनका परिवार पास में ही पैतृक घर में सोने के लिए जाता था। वह 30 अक्तूबर की सुबह घर लौटे तो उन्हें घर के गेट का ताला टूटा मिला था। कमरों में सामना बिखरा पड़ा था। उनसे लाखों के जेवर और करीब 25 हजार की नकदी गायब थी।
दूसरी घटना भी इसी गैंग ने आठ नवंबर को
मोहन सिंह मार्ग उखर्रा निवासी सोहन सिंह के घर को निशाना बनाया था। घर में सोहन सिंह और उनकी साली रहती है। साली दस दिन पहले नेपाल चली गई थी। सोहन सिंह सात नवंबर को शाम नौकरी पर चले गए थे। बंद मकान देखकर गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनकी अलमारी से पांच लाख की नकदी के साथ जेवर ले गए।
एसीपी ने बताया बताया कि तीनों ने चोरी के रुपयों को नगला परसोती निवासी प्रमोद को दे दिया था। चोरी में मिलों जेवर को बेचने के लिए डिफेंस स्टेट निवासी अक्षय कपूर को बेचने के लिए दे दिया था। कुछ दिन बाद प्रमोद से रुपये वापस लेकर बांट लिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button