जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले

आगरा। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल आगरा डॉक्टर ज्योत्सना भाटिया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी एवं हरी पर्वत ईस्ट पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजो के इलाज के साथ-साथ सभी के आभा आई डी तथा 70 वर्ष एवं अधिक के सभी बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश आज दिनांक 23.11.2025 रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंदो तथा आगरा शहर के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जनपद के सभी मेलों का निरीक्षण जनपदीय अधिकारियों द्वारा किया गया, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल आगरा डॉक्टर ज्योत्सना भाटिया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरी पर्वत ईस्ट तथा जीवनी मंडी का निरीक्षण किया गया, हरी पर्वत ईस्ट पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनु शर्मा एवं जीवनी मंडी पर डाक्टर मेघना शर्मा अपनी टीम के साथ मरीजों का इलाज कर रही थी तथा परामर्श दे रही थी मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में सभी प्रकार के रोगों के लिए ओपीडी का संचालन किया गया तथा दवाईयों का वितरण किया गया एवं परामर्श दिया गया, आने वाली समस्त मरीजों तथा लाभार्थियों के आभा आईडी बनाए गए एवं 70 वर्ष या अधिक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिला अधिकारी के निर्देशानुसार आशा, आशा संगिनी द्वारा sir कार्य में भी सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए।



