आगरा
खंदौली में घायल नंदी की बचायी जान

आगरा। खंदौली क्षेत्र में घायल- बीमार बेसहारा जानवरों के उपचार के लिए गौ सेवको की टीम लगातार सेवा में लगी है। गाे सेवक गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया कि शनिवार को एक नंदी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची।
खंड विकास कार्यालय के सामने मार्केट के पीछे तालाब पर घायल नंदी की सूचना गाे सेवक गिर्राज सिंह नौहवार को मिली उसके बाद टीम मौके पर पहुंची 2 घंटे की मशक्कत के बाद नंदी को बिजली के पोल से बांधकर नंदी का उपचार शुरू किया।



