आगरा
ऑटो में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

आगरा। थाना एत्मादुद्दौला पुलिस ने ऑटो में सवारियों को लूटने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। घटना 21 नवंबर को रामबाग चौराहे पर हुई थी। वादी अरुण कुमार निवासी नूंहखांस जलेसर एटा के 65,000 रुपये लूटे गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुशी उर्फ कुंवर उर्फ विजय और समीर को पकड़ा। आरोपियों से 35,000 रुपये और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद हुआ। एक अन्य आरोपी छोटू उर्फ शाहरूख वांछित है। शुशी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।



