आगरा

फेम संस्था द्वारा महिलाओं को प्रशस्तिपत्र वितरण

आगरा। आज दिनांक 28/11/2025 को फेम संस्था द्वारा राशि रिसॉर्ट में 1000 महिलाओं के ट्रेनिंग पूर्ण करवाने के उपलक्ष में प्रशस्तिपत्र वितरण किए गए । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्री रवींद्र प्रधान जी, अध्यक्ष ग्रामीण मजदूर संगठन श्री तुलाराम पंडित जी, धनौली प्रधान श्रीमती उमा कुमारी जी, भलेरा प्रधान श्री सत्यप्रकाश सिंह जी, SO महिला थाना संगीता सोलंकी जी, SI महिला थाना रेखा मिश्रा जी, SI आशीष कुमार जी, चिकित्सा अधीक्षक अकोला डॉक्टर कृष्ण कुमार जी , डायरेक्टर KDS डिग्री कॉलेज श्री राकेश बघेल जी, आए फाइनेंस की ओर से सीनियर मैनेजर फेम श्री अशोक करना जी, हेड ऑफ PR अंजलि बेदी जी, HR हेड फेम तनिष्का जी, मैनेजर आउटरीच श्रुति जी, और फेम से महावीर, राहुल, परमजीत भी उपस्थित रहे ।। इस कार्यक्रम का आयोजन फेम मैनेजर CSR श्री शुभम कुमार जी के नेतृत्व में फेम कॉर्डिनेटर अनीता जी, ट्रेनर राहुल, हीरा, पवन जी और वॉलंटियर सुमन, निलेश एवं सर्वेश जी और सहायक श्री जितेंद्र कुमार जी के सहयोग से संपूर्ण किया गया । प्रशस्तिपत्र दे के सभी महिलाओं का उत्साह वरदान किया गया और सभी मुख्य अतिथियों ने अपने शब्दों से सभी महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।।
इस वक्त फेम के 6 ट्रेनिंग सेंटर धनौली क्षेत्र में चल रहे है जिन्हें 4 ट्रेनिंग और 3 वॉलंटियर के माध्यम से चलाया जा रहा है । महिलाओं ने अपने जीवन के बारे में बताया और कैसे फेम संस्था से जुड़ के उनके जीवन में बदलाव आए है । इसे ट्रेनिंग सेंटर की लड़कियों ने नाटक के रूप में प्रस्तुत भी किया इसके अलावा उन्होंने नाच और गान के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button