खंदौली में अन्धकार में बच्चो का भविष्य, शिक्षा की जगह बच्चे लगा रहे झाडू, (भाकियू ) ने की शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग, वीडियो वायरल

आगरा। खंदौली क्षेत्र के गांव जुरेला स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में स्कूल के बच्चे झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में नाराजगी है।
गांव के प्राथमिक विद्यालय स्कूल में बच्चे परिसर और कमरों में झाड़ू लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में बच्चों से रोजाना ही झाड़ू लगवाई जाती है। गांव के लोगों ने इस संबंध में पहले भी खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजा जाता है, न कि सफाई के लिए।
भारतीय किसान यूनियन के प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की बच्चो का भविष्य अन्धकार में है,जिन बच्चो के हाथों में ज्ञान के लिए किताब होनी चाहिए उनके हाथों में शिक्षा की जगह झाडू थमा दी गयी है, मौके पर पूरे स्टाफ में दो ही शिक्षिका मिलीं भाकियू ने की शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग।
भारत टीवी न्यूज़ ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।


