आगराजनता की आवाज़
खंदौली ब्लॉक बना जुऐ शराब का अड्डा : वीडियो वाइरल
आगरा। खंदौली खंड विकास कार्यालय को शराब और जुए का अड्डा बना दिया गया है खंड विकास कार्यालय में जमकर शराब पी जा रही है और पैसे की हार जीत के लिए ताश पत्तों से जुआ खेला जा रहा है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। खंड विकास कार्यालय में जुआरी और नशेडियों ने अपना अड्डा बना रखा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ब्लॉक परिसर में दिनभर और खासकर शाम के समय शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण जुए का फड़ नशाखोरी इतनी बढ़ गई है कि यह स्थान अब शराबियों के अड्डे में तब्दील हो चुका है। खण्ड विकास कार्यालय में बाद में रह जाती है तो शराब की बोतलें व चाट पकौड़े का कचरा स्थानीय लोगों भारी आक्रोश है।



