इसे कहते हैं कार्यवाही- बिना अनुमति के हो रही थी बेसमेंट की खुदाई जेसीबी पकड़ी

आगरा खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन हो या रात सभी जगह खनन करने में लगे हुए हैं रात्रि में सीना चीरने जमीन का निकल जाते लेकिन अब दिनदहाड़े जमीन का सीना चीर रहे हैं एत्मापुर विधानसभा में लगातार कार्रवाई चल रही है खनन माफियाओं को पड़कर जेल भी भेज दिया गया है लेकिन फिर भी उनके हौसले बुलंद है आखिरकार इनके पीछे कौन है बीते दिनों उप जिलाधिकारी एत्मादपुर सुमित कुमार के द्वारा खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है जिससे खनन माफियाओं को सर्दी पसीना आने लगा है इसी हफ्ते खंदौली क्षेत्र में रात्रि के समय सादाबाद क्षेत्र के खनन माफिया मिट्टी का अवैध खनन कर रहे थे पुलिस पहुंची तो पुलिस पर पथराव कर दिया पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया किसान यूनियन संगठन के नाम से बैनर लगा हुआ था जिसमें खनन माफिया गाड़ी में बैठे हुए थे उसको भी पुलिस ने जप्त कर लिया एक जेसीबी डंपर पड़ा लेकिन रविवार को खनन माफिया बिना अनुमति के बेसमेंट की खुदाई कर रहे थे उप जिलाधिकारी सुमित कुमार को गुप्त सूचना मिली थाना अध्यक्ष खंदौली राजेंद्र प्रसाद के द्वारा मुढी चौकी इंचार्ज अंकित चौहान को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच गई और जेसीबी को पकड़ लिया खनन माफियाओं के द्वारा लगातार छोड़ने के लिए ऑफर दिए गए लेकिन अंकित चौहान के द्वारा जेसीबी नहीं छोड़ी दूसरी तरफ आवल खेड़ा बरहन रोड पर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी राघवेंद्र यादव नाम का खनन माफिया जलेसर निवासी है उसके द्वारा क्षेत्र में लगातार काफी समय से खनन किया जा रहा है पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया जेसीबी लेकर फरार हो गया खनन माफियाओं पर लगातार हो रही कार्रवाई से कुछ खनन माफियाओं में बका माहौल है तो दूसरी तरफ कुछ खनन माफिया पुलिस और प्रशासन को चुनौती देते दिखाई देते हैं लेकिन प्रशासन के आगे किसी की नहीं चलती आखिरकार खनन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई जारी है क्षेत्र विधायक डॉ धर्मपाल सिंह का कहना है कि बिना अनुमति के कोई भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होगा



