खंदौली में किसान नेता व गौ संरक्षकों ने आवारा गायों को गुड़ खिलाया

आगरा। बढ़ती ठंड के बीच गौ संरक्षकों ने आवारा पशुओं की मदद के लिए एक पहल शुरू की है। इसके तहत, वे खंदौली क्षेत्र में घूम रही गायों और उनके बछड़ों को ठंड से बचाने के लिए गुड़ खिला रहे हैं।
(भाकीयू) किसान नेता गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की गुड़ खिलाने का उद्देश्य गायों को ठंड से बचाना है। इसके अतिरिक्त,गौ संरक्षकों द्वारा गायों और उनके बछड़ों को रेडियम हाइलाइटर भी पहनाने की तैयारी की जा रही हैं।
गौ सेवक रामू जुरेल ने बताया की रेडियम हाइलाइटर पहनाने का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है, खासकर रात के समय। गौ संरक्षकों की टीम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जाकर यह कार्य कर रही है और पशुओं की देखरेख कर रही है। टीम में गिर्राज सिंह नौहवार, रामू जुरेल , रवि जुरेल , अंशुल अग्रवाल , संजू प्रधान जी , धर्मवीर , निर्मल ठेनुआ मौजूद रहे।



