खंदौली में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

आगरा। खंदौली के गाँव पैतखेड़ा में बड़ा उदासीन अखाड़ा रामकी आश्रम में आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। कथा के प्रथम दिन गांव की भव्य परिक्रमा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं, महिला-पुरुषों एवं युवाओं ने भाग लिया। परिक्रमा के दौरान पूरा गांव भक्तिमय माहौल में गूंज उठा।
कार्यक्रम आश्रम महंत श्री श्री 1008 श्री मंगल दास महाराज जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महंत श्री मंगल दास महाराज जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन को धर्म, सत्य और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और संस्कारों का विकास होता है। उन्होंने क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना करते हुए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा में सहभागिता करने का आह्वान किया।
परिक्रमा के बाद विधिवत पूजन-अर्चन के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। आयोजकों के अनुसार कथा के दौरान प्रतिदिन धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन एवं अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कथा आयोजन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर संत-महात्मा, आश्रम से जुड़े सेवादार, ग्रामवासी एवं दूर-दराज से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



