मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती एवं जन्म सती वर्ष में आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम

आगरा। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित हुआ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती कार्यक्रम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर आज दिनांक 25 12 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यलय सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया और अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये डॉ नंदन सिंह,डॉक्टर अंशुल पारीक, डॉक्टर ऋषि गोपाल, डॉ एस के राहुल उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्याख्यान कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा राष्ट्र को दिए गए योगदान के विषय में चर्चा की व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज जायसवाल उनके जीवन परिचय तथा संघर्षों के विषय में चर्चा की वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री राहुल गौतम ने प्रधानमंत्री रहते हुए परमाणु परीक्षण तथा कारगिल युद्ध के समय लिए गए साहसिक निर्णय के विषय में चर्चा की, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री कुलदीप भारद्वाज में उनके काव्य हृदय तथा कोमल व्यक्तित्व पर चर्चा की, अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने माननीय प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई से अपने मुलाकात के संस्मरण की चर्चा करते हुए उनके सहज, सरल और काव्य व्यक्तित्व के विषय में चर्चा किया और व्याख्यान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया,जन्म सती वर्ष व्याख्यान कार्यक्रम में श्री विकास शर्मा,श्री सुभाष चौधरी,श्री अजीत,श्री एसपी सत्संगी,श्री सचिन, श्री दीपक श्रीवास्तव,श्री आर के चौधरी,श्री मती शिखा सक्सेना ,दिनेश,बॉबीआदि उपस्थित थे।



