नगर निगम चुनाव

बरहन में फायरिंग

आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी राम बक्श में एक मामूली विवाद अचानक हिंसा में तब्दील हो गया। चाऊमीन की दुकान पर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो बढ़ते-बढ़ते उग्र हो गई। आरोप है कि इसी दौरान सुनील उर्फ काका ने दुकान संचालक बिन्द्र और उसके भाई को निशाना बनाते हुए तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम गए और मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
घटना की सूचना मिलते ही बरहन पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील उर्फ काका को 12 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष बरहन आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि छोटे-छोटे विवाद किस तरह असंयम और हथियारों के इस्तेमाल से गंभीर अपराध में बदल जाते हैं। ग्रामीणों में घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button