खंदौली में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बने रवि जुरेल

आगरा। खंदौली क्षेत्र के रवि जुरेल को खंदौली ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति के बाद उनका फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिठाई भी वितरित की गई।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने इस मनोनयन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रवि जुरेल को उनकी निष्ठा और किसानों के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाध्यक्ष राजवीर लावनियाँ ने रवि जुरेल से अपेक्षा की है कि वे संगठन में ईमानदारी और मेहनत से किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। साथ ही, अपने अनुभव और कर्मठता से इस संगठन को किसानों के बीच पहुंचाने का काम करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप ग्राम स्तर तक संगठन का विस्तार अति आवश्यक है। उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं तहसील अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी ग्राम अध्यक्षों एवं ट्रैक्टर प्रमुखों की सूची तैयार कर जिला इकाई को सौंपें।
उन्होंने कहा कि मजबूत ग्राम इकाई ही किसानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने का आधार बनेगी।
इसी क्रम में संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर जिला कमेटी के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया, ताकि संगठनात्मक कार्यों की नियमित निगरानी की जा सके।



