शिवाय इंटर कॉलेज में टीचर की दबंगई, छात्रा को बेरहमी से पीटा, कान का पर्दा फटा, पुलिस से की शिकायत

आगरा। सादाबाद के गोविंदपुर में एक छात्रा को शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट गया, जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस से शिकायत की है। छात्रा का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। छात्रा का कहना है कि टीचर ने उसके छह थप्पड़ मारे।
आपको बता दें खंदौली थाना क्षेत्र के हरिशंकर निवासी मलूपुर ने गोविंदपुर चौकी में तहरीर दी है। बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी 23 दिसंबर को कॉलेज गयी थी। दो सहेलियों में झगड़ा हो रहा था और वो वहाँ मौजूद थी इतने में शिक्षिका स्वेता से कुछ कहासुनी हो गयी और राधिका की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
आरोप है कि शिक्षक और स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को घटना की सूचना नहीं दी, बल्कि राधिका को धमकाया कि वह घर पर इस बारे में कुछ न बताए। स्कूल से घर लौटने पर राधिका ने अपने अभिभावकों को पूरी घटना बताई।
जब अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से बात की, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और स्कूल ने शिक्षक का पक्ष लेते हुए मामले को टाल दिया। 29 दिसंबर को जब राधिका सोकर उठी तो उसके कान में असहनीय दर्द था। अभिभावक राधिका को कान के डॉक्टर के पास ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि राधिका के कान का पर्दा फट गया है और उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। जब इस बारे में शिक्षक और स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अभिभावकों को धमकाते हुए कहा कि यदि मामले को ज्यादा तूल दिया गया, तो राधिका का स्कूल से रजिस्ट्रेशन काटकर उसे निकाल दिया जाएगा।
हरिशंकर ने अपनी शिकायत में बेटी राधिका से मारपीट करने वाली शिक्षिका और धमकी देने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।



