आगरा
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,खनन टीम ने डंपर एवं जेसीबी की जप्त

आगरा..थाना हरीपर्वत क्षेत्र में हो रहा है धड़ल्ले से खनन, दिनांक 25.8.2025 की सुबह करीब 4:00 बजे के आसपास दीवानी के पीछे सूर्य नगर में खनन टीम ने खनन माफिया के ऊपर कार्रवाई करते हुए एक डम्प्पर (UP80 ET 3925) एवं जेसीबी को किया जप्त, जिसको आईएसबीटी चौकी पर पुलिस निगरानी में रखा गया, जो की डंपर में अवैध खनन की मिट्टी भी लोड है अब देखना यह है कि खनन टीम खनन माफिया पर क्या कार्रवाई करती है या सांठ गांठ कर नॉर्मली कार्यवाही करके होते हे मेहरबान