अंजाम

आगरा में फंदे से लटका मिला पीसीएस परीक्षार्थी का शव

आगरा

🕯️ आगरा में फंदे से लटका मिला पीसीएस परीक्षार्थी का शव!
💔 4 लाख रुपये देने के बाद भी युवती करती रही ब्लैकमेल — परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप!

📚 पीसीएस का सपना अधूरा रह गया!
😢 सदर के महादेव नगर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पड़ोसी युवती पर प्रताड़ना का आरोप!

🚨 आगरा में आत्महत्या या साजिश?
⚖️ पुलिस ने युवती सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया — जांच में जुटी टीम!

💰 4 लाख लेकर भी नहीं रुकी ब्लैकमेलिंग!
🧾 कोर्ट में एफआर स्वीकारने के लिए मांगे थे 3 लाख और — अवसाद में आकर दी जान!

🏠 शादी से लौटे परिजनों ने देखा खौफनाक मंजर!
😱 कमरे में साड़ी से लटका मिला बेटा, चीख-पुकार से गूंज उठा घर!

📖 बीसीए पास, पीसीएस की तैयारी कर रहा था सागर सिंह!
🎯 2024 में प्री पास कर चुका था, इस बार मेन की तैयारी चल रही थी!

👩‍⚖️ पड़ोस की युवती और परिवार पर हत्या की साजिश का आरोप!
📜 एसीपी सदर इमरान अहमद ने मौके पर पहुंचकर लिया तहरीर, केस दर्ज!

💔 ब्लैकमेलिंग से टूटा सपना, खत्म हुई जिंदगी!
🚨 पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया!

🕵️ समझौते के नाम पर 4 लाख वसूलने का आरोप!
⚖️ पिता बोले — “अब तीन लाख और मांग रहे थे, बेटा सह नहीं पाया दबाव”

💡 महादेव नगर में मचा हड़कंप, पीसीएस अभ्यर्थी की मौत से दहशत!
🗞️ युवती और उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज, सच्चाई की पड़ताल में जुटी पुलिस!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button