
ताजमहल घूमने आई विदेशी महिला कीमौत आज दिनांक 23.09.2025 को एक विदेशी महिला पर्यटक जिसका नाम APPUNAIDEGE LALITHA W/O M. Premadara निवासी Gallelegama Kirigalwewa Citizenhip Sri Lanka उम्र करीब 71 वर्ष अपने ग्रुप के साथ ताजमहल भ्रमण हेतु आगरा आयी थी जोकि चाणक्य हॉटल से निकलते समय बेहोश होकर अचानक से गिर गयी थी जिसके बाद APPUNAIDEGE LALITHA को उपचार हेतु एसएन मेडिकल आगरा ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया । मृतका APPUNAIDEGE LALITHA उपरोक्त के पुत्र Nishantha Peroadasa S/O M Pernadasa व पुत्रवधु L Amra Jayanthi R/O Gollellegama, Kivigellen P/s Medawachchiya, Sri Lanka ने बताया कि मेरी माँ बीमार रहती थी जिनकी मृत्यु High Blood Pressure and sudden Deterioration (स्वभाविक) के कारण हुई है, हम अपनी मां का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते । थाना पर्यटन पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मृतका उपरोक्त के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
				
					


